दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को रामलीला मैदान में अपने शपथ ग्रहण समारोह में मन्ना डे के एक गीत की कुछ पंक्तियां गाकर अपने भाषण का समापन किया।
केजरीवाल ने 2013 में भी रामलीला मैदान पर अपने शपथ समारोह में मन्ना डे का यही गीत गाया था।
उन्होंने उत्साहित भीड़ के बीच गाया - इंसान से इंसान का हो भाईचारा, यही है पैगाम हमारा। हर एक महल से कहो कि झोपड़ियों में दिए जलाए, छोटों और बड़ों में अब कोई फर्क नहीं रह पाए।
इस क्रांतिकारी गीत को पार्श्व गायक मन्ना डे ने गाया है और गीतकार प्रदीप ने लिखा है। यह गीत हिन्दी फिल्म 'पैगाम' का है।
केजरीवाल ने 2013 में अपने शपथ ग्रहण समारोह में यह गीत गाकर एक नई परंपरा शुरू की थी। क्योंकि इसके पहले तक देश में किसी भी मुख्यमंत्री ने इस तरह शपथ ग्रहण समारोह में गीत नहीं गाया था। शनिवार को उन्होंने एक बार फिर यही गीत गाया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं