विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2015

अरविंद केजरीवाल होंगे दिल्ली के अगले सीएम? तमाम एग्जिट पोल्स में सबसे आगे 'आप'

नई दिल्ली:

दिल्ली चुनाव के बाद जारी चार अलग-अलग एग्जिट पोल्स में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को औसतन 38 सीटें मिलती दिख रही हैं, जो कि राज्य में सरकार बनाने के लिए काफी है। वहीं बीजेपी और इसकी सहयोगी अकाली दल को 29 सीटें, जबकि कांग्रेस को 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में महज़ तीन सीटें मिलती दिख रही हैं।

निल्सन, सी वोटर, सीसेरो और न्यूज़ नेशन सभी ने अपने एक्ज़िट पोल में आम आदमी पार्टी को न सिर्फ सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरते दिखाया, बल्कि शानदार बहुमत मिलने की संभावना भी जताई है।

न्यूज़ एक्स-सी वोटर और इंडिया टीवी-सी वोटर के एक्ज़िट पोल में जहां 'आप' को 31 से 39 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, वहीं बीजेपी को 27 से 35 सीटें मिलने की संभावना जतायी गई है। इस सर्वे में कांग्रेस को 2 से 4 और अन्य को 0 से 4 सीटों का अनुमान दिया गया है।

दूसरा एक्ज़िट पोल सीसेरो-आजतक का है। इसमें 'आप' को 35 से 43 सीटें दी गई हैं, बीजेपी को 23 से 29, कांग्रेस को 3 से 5 और अन्य को 0 से 2 सीटें मिलने की संभावना जतायी गई है।

वहीं न्यूज़ नेशन के एक्ज़िट पोल में 'आप' को सबसे ज़्यादा 39 से 43 सीटें दी गईं हैं। वहीं बीजेपी को 25 से 29, कांग्रेस को 1 से 3 और अन्य को 0 से 1 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है।

टुडेज चाणक्य एक्जिट पोल में पार्टियों को प्राप्त होने वाली सीटें नहीं बताई गई हैं, लेकिन सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री के रूप में केजरीवाल को 53 प्रतिशत अंक दिया गया है।

इन तमाम एक्ज़िट पोल में शाम तीन बजे तक हुए मतदान पर आधारित हैं, जिनका औसत निकालें तो आप को 38, बीजेपी को 29 और कांग्रेस को 3 सीट मिलने का अनुमान है, यानि आम आदमी पार्टी हर सर्वे में सबसे ऊपर और अरविंद केजरीवाल सीएम पद के सबसे करीब दिख रहे हैं।

गौरतलब है कि दिल्ली में आज छह बजे मतदान संपन्न हुआ और मंगलवार को ये नतीजे सामने आएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली चुनाव, एक्जिट पोल, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015, बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, AAP, Delhi Polls, Delhi Assembly Polls 2015, Assembly Polls 2015, BJP, Congress