विज्ञापन
This Article is From May 24, 2014

लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस संसदीय दल की आज पहली बैठक

लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस संसदीय दल की आज पहली बैठक
कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस ने आज शाम अपने संसदीय दल की पहली बैठक बुलाई है। पार्टी सूत्रों की मानें तो उम्मीद जताई जा रही है कि सोनिया गांधी को फिर कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष चुने जाने की संभावना है।

हाल में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सिर्फ 44 सीटें ही जीत पाई। सोनिया संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में ऐसे समय में पार्टी नेता मनोनीत करेंगी, जब इस बात को लेकर अभी भी सवाल बना हुआ है कि क्या पार्टी को लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद मिलेगा या नहीं, क्योंकि पार्टी के पास निचले सदन में सदस्यों की संख्या 55 होने का अनिवार्य आंकड़ा नहीं है।

यद्यपि कमलनाथ का नाम लोकसभा में पार्टी के नेता के लिए चर्चा में है, लेकिन पार्टी के एक महासचिव ने इस बात पर जोर दिया है कि सिर्फ सोनिया और राहुल के नाम पर ही सर्वसम्मति संभव है। कांग्रेस संसदीय दल की आज होने वाली इस बैठक से पहले सोमवार को पार्टी की कार्यसमिति की बैठक हुई थी, जिसमें सोनिया और राहुल ने अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी, जिसे पार्टी ने सर्वसम्मति से ठुकरा दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कांग्रेस, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कांग्रेस बैठक, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Congress, Sonia Gandhi, Rahul Gandhi, Congress Meeting, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014