
कांग्रेस ने बुधवार को आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल की मौजूदा गुजरात यात्रा का स्वागत किया और कहा कि देश में एक और आवाज है जो नरेंद्र मोदी की कमियों और विकास के 'मिथक' को उजागर कर रही है। कांग्रेस प्रवक्ता शशि थरूर ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'अगर आप, कांग्रेस के अलावा एक आवाज है जो गुजरात की कमियों को दिखा रही है, गुजरात के बारे में बढ़ा चढ़ाकर प्रस्तुत की गई छवि और मिथक को उजागर कर रहा है। हम स्वागत करते हैं कि केजरीवाल गुजरात के गावों में जा रहे हैं ... केजरीवाल वह काम कर रहे हैं जो मीडिया को भी करना चाहिए। अगर केजरीवाल वहां गए हैं और मोदी के दावों की सचाई का पता लगा रहे हैं तो हम इसका पूरी तरह स्वागत करते हैं ..हम चाहते हैं कि भारतीय मतदाता सचाई से अवगत रहें।'
पार्टी ने हालांकि भाजपा और आप कार्यकर्ताओं के बीच कल हुई झड़पों की निंदा करते हुए कहा कि यह 'अराजकता की ताकतों' द्वारा 'हिंसा की राजनीति' का का मुकाबला करने का मामला है।
थरूर ने कहा कि जिस तरह की वैकल्पिक राजनीति की बात की जा रही थी उस बारे में यह देश के समक्ष प्रकटीकरण है।
केजरीवाल कल से गुजरात की चार दिन की यात्रा पर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में विकास का कोई सबूत नहीं दिख रहा, जैसा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी दावा कर रहे हैं और लोग अप्रसन्न हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं