कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए आज 58 उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची जारी की। पार्टी ने भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे पुणे से वर्तमान सांसद सुरेश कलमाडी का टिकट काटते हुए उनके स्थान पर युवा नेता विश्वजीत कदम को मैदान में उतारा है। वहीं क्रिकेटर से राजनीति के मैदान में उतरे मोहम्मद अजहरुद्दीन उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की जगह इस बार राजस्थान के टोंक सवाई माधोपुर से किस्मत आजमाएंगे।
पार्टी महासचिव मधुसूदन मिस्त्री की ओर से मंगलवार रात घोषित उम्मीदवारों की सूची में कई केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं। 58 उम्मीदवारों की इस सूची में राजस्थान से 15, गुजरात से आठ, दिल्ली से पांच, छत्तीसगढ़ से दो, महाराष्ट्र से चार, मध्य प्रदेश से तीन, झारखंड से दो उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
पाटी ने दिल्ली से अपने पांच मौजूदा सांसदों कपिल सिब्बल को चांदनी चौक, अजय माकन को नई दिल्ली, संदीप दीक्षित को पूर्वी दिल्ली, जयप्रकाश अग्रवाल को उत्तर-पूर्वी दिल्ली और कृष्णा तीरथ को उत्तर-पश्चिम दिल्ली से एक बार फिर उम्मीदवार बनाया है। दिल्ली की सातों सीटें अभी कांग्रेस के कब्जे में हैं ऐसे में सिर्फ पांच का एलान इस बात का संकेत माना जा रहा है कि रमेश कुमार और महाबल मिश्रा पर तलवार लटक रही है।
पार्टी ने आज अपने तीन प्रदेश अध्यक्षों पंजाब में प्रताप सिंह बाजवा को गुरदासपुर से, राजस्थान में अजमेर से सचिन पायलट को तथा हरियाणा में सिरसा सुरक्षित सीट से अशोक तंवर को उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं कांग्रेस महासचिव सीपी जोशी भीलवाड़ा की बजाय जयपुर ग्रामीण से मैदान में उतरेंगे।
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से सूरज सिंह वर्मा के स्थान पर पंकज अग्रवाल को उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं अजीत जोगी को छत्तीसगढ़ के महासमुंद से टिकट दिया गया, जबकि कांकेर सुरक्षित सीट से फूल देवी नेताम उम्मीदवार बनायी गई हैं।
बिहार के नालंदा से पूर्व पुलिस अधिकारी आशीष रंजन सिन्हा को मैदान में उतरा जा रहा है। यह राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला है। झारखंड के चतरा से धीरज प्रसाद साहू और कोडरमा से तिलकधारी प्रसाद सिंह कांग्रेस उम्मीदवार बनाए गए हैं।
पुणे से युवा नेता और महाराष्ट्र युवक कांग्रेस के अध्यक्ष विश्वजीत कदम उम्मीदवार बनाए गए हैं। वह वरिष्ठ मंत्री प्रताप राव कदम के पुत्र हैं। पार्टी ने हरियाणा के गुड़गांव से राव धर्मपाल को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी द्वारा जारी सूची के साथ पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अब तक 318 उम्मीदवारों की संख्या कर दी है।
पार्टी ने इसके साथ ही ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए 118 उम्मीदवारों के नाम की भी घोषणा की है। ओडिशा में 10 और 17 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के साथ साथ विधानसभा के भी चुनाव होने हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं