विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2014

कांग्रेस ने तेलंगाना क्षेत्र के पार्टी सांसदों में से अधिकतर को दोबारा टिकट दिया

नई दिल्ली:

तेलंगाना से एस जयपाल रेड्डी सहित सभी तीन केंद्रीय मंत्रियों को कांग्रेस ने फिर से टिकट दे दिया है। पार्टी ने शनिवार रात क्षेत्र की 17 सीटों में से 16 के लिए अपने उम्मीदवार घोषित किए।

कांग्रेस ने इसके साथ ही तेलंगाना क्षेत्र के लिए 30 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 110 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी, जो एक अलग राज्य बनने वाला है। इस क्षेत्र में विधानसभा की कुल 119 सीटें हैं।

क्षेत्र से वर्तमान सांसदों में से अधिकतर को उनकी सीटों से फिर से टिकट दे दिए गए हैं। जयपाल रेड्डी को चेलवेल्ला से महबूबनगर स्थानांतरित कर दिया गया है। वहीं दो अन्य केंद्रीय मंत्रियों सर्वे सत्यनारायण और बलराम नायक को क्रमश: मलकागिरि और महमूबाबाद से इस बार भी प्रत्याशी बनाया गया है।

पार्टी ने जी विवेकानंद को पेडापल्ली (अनुसूचित जाति) सीट से प्रत्याशी बनाया है, जो कि हाल में फिर से पार्टी में शामिल हुए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू-कश्मीर चुनाव : गृह मंत्री अमित शाह आज पांच चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे
कांग्रेस ने तेलंगाना क्षेत्र के पार्टी सांसदों में से अधिकतर को दोबारा टिकट दिया
इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए...; हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव शिड्यूल में बदलाव पर बीजेपी
Next Article
इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए...; हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव शिड्यूल में बदलाव पर बीजेपी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com