तेलंगाना से एस जयपाल रेड्डी सहित सभी तीन केंद्रीय मंत्रियों को कांग्रेस ने फिर से टिकट दे दिया है। पार्टी ने शनिवार रात क्षेत्र की 17 सीटों में से 16 के लिए अपने उम्मीदवार घोषित किए।
कांग्रेस ने इसके साथ ही तेलंगाना क्षेत्र के लिए 30 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 110 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी, जो एक अलग राज्य बनने वाला है। इस क्षेत्र में विधानसभा की कुल 119 सीटें हैं।
क्षेत्र से वर्तमान सांसदों में से अधिकतर को उनकी सीटों से फिर से टिकट दे दिए गए हैं। जयपाल रेड्डी को चेलवेल्ला से महबूबनगर स्थानांतरित कर दिया गया है। वहीं दो अन्य केंद्रीय मंत्रियों सर्वे सत्यनारायण और बलराम नायक को क्रमश: मलकागिरि और महमूबाबाद से इस बार भी प्रत्याशी बनाया गया है।
पार्टी ने जी विवेकानंद को पेडापल्ली (अनुसूचित जाति) सीट से प्रत्याशी बनाया है, जो कि हाल में फिर से पार्टी में शामिल हुए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं