विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 23, 2014

झारखंड नतीजों से नाखुश कांग्रेस, जम्मू-कश्मीर में पीडीपी को समर्थन देने को राजी

Read Time: 3 mins
झारखंड नतीजों से नाखुश कांग्रेस, जम्मू-कश्मीर में पीडीपी को समर्थन देने को राजी
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद की फाइल फोटो
श्रीनगर:

झारखंड के चुनाव परिणामों पर निराशा के स्वर व्यक्त करते हुए कांग्रेस ने आज कहा कि वहां सभी गैर भाजपाई दलों को एक मंच पर लाया जाना चाहिए था, जबकि पार्टी ने जम्मू कश्मीर में सरकार के गठन में पीडीपी को समर्थन की पेशकश की और कहा कि वहां उसका खुद का प्रदर्शन 'उम्मीद' के अनुरूप ही रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता अजय कुमार ने कहा, 'जम्मू कश्मीर में हमने अपेक्षाकृत अच्छा किया है यद्यपि पिछले चुनाव में हमें जो सीटें मिली थीं उससे हमने दो तीन सीट कम पाई है। लेकिन लोकसभा चुनाव में भारी पराजय के बाद इसकी उम्मीद थी।

उन्होंने कहा कि चुनाव बाद के सभी सर्वेक्षणों ने हमें किनारे लगा दिया था, लेकिन उस आधार पर लोकसभा चुनावों के मुकाबले कांग्रेस ने अपनी स्थिति में सुधार किया है।

राज्य में सरकार के गठन के लिए पीडीपी को समर्थन देने के बारे में पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद पहले ही इस संबंध में कह चुके हैं, अब गेंद पीडीपी के पाले में है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इस चुनाव में प्रचार करने के लिए प्रधानमंत्री संसद से दूर रहे। राजनीतिक उद्देश्य को लेकर वह संसद को छोड़ कर चुनाव प्रचार में व्यस्त रहे। यह अफसोसजनक है।’’ कुमार ने कहा कि चुनाव नतीजों ने जाहिर कर दिया है कि मोदी का असर कम होना शुरू हो गया है।

झारखंड में कांग्रेस, जेएमएम, राजद, जदयू और जेवीएम (पी) के महागठबंधन की पुरजोर हिमायत करने वाले कुमार ने कहा कि ऐसा गठजोड़ नहीं हो पाने की जिम्मेदारी हर किसी की है। यह आदिवासी राज्य में भाजपा को सत्ता में आने से रोक सकता था।

कांग्रेस ने शुरू में कहा था कि वह जेएमएम के साथ गठजोड़ कर चुनाव लड़ेगी। सूत्रों के अनुसार पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश नेतृत्व के आग्रह पर प्रदेश में अपने बूते चुनाव लड़ने का फैसला किया। प्रदेश नेतृत्व राज्य में अकेले चुनाव लड़ कर बहुत अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर आश्वस्त था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
18वीं लोकसभा के लिए आपने जिन सांसदों को चुना उनका क्या है बैकग्राउंड? जानिए पूरा ब्यौरा
झारखंड नतीजों से नाखुश कांग्रेस, जम्मू-कश्मीर में पीडीपी को समर्थन देने को राजी
चेहरे पर मुस्कान, दिल में अरमान! मोदी की शपथ से पहले दोनों खेमों की ये 7 तस्वीरें बता रहीं अंदर-बाहर का पूरा हाल
Next Article
चेहरे पर मुस्कान, दिल में अरमान! मोदी की शपथ से पहले दोनों खेमों की ये 7 तस्वीरें बता रहीं अंदर-बाहर का पूरा हाल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;