विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2014

महाराष्ट्र चुनाव : कांग्रेस नेता नारायण राणे ने कहा, मैं मुख्यमंत्री पद का दावेदार हूं

महाराष्ट्र चुनाव : कांग्रेस नेता नारायण राणे ने कहा, मैं मुख्यमंत्री पद का दावेदार हूं
नारायण राणे की फाइल तस्वीर
कणकवली (महाराष्ट्र):

कांग्रेस नेता नारायण राणे ने कहा है कि अगर उनकी पार्टी महाराष्ट्र में सत्ता में आती है, तो वह मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में से एक होंगे।

राणे ने कहा कि कांग्रेस के चुनाव विज्ञापनों में पृथ्वीराज चव्हाण को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि 15 अक्टूबर के चुनाव में मुख्य चुनावी टक्कर कांग्रेस और बीजेपी के बीच है।

राणे से जब पूछा गया कि कांग्रेस के चुनाव विज्ञापनों में पृथ्वीराज चव्हाण को प्रमुखता से पेश किया गया है और वस्तुत: उन्हें मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में उजागर किया गया है, तो उन्होंने कहा विज्ञापन चव्हाण को दिखाते हैं, जब वह मुख्यमंत्री के पद पर आसीन थे, लेकिन ये विज्ञापन उन्हें मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश नहीं करते।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता से जब पूछा गया कि क्या वह मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं, तो उन्होंने जवाब दिया, बेशक... मैं हूं। बहरहाल, राणे ने कहा कि इस संबंध में आखिरी फैसला कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी लेंगी।

राणे कांग्रेस की चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष हैं और सिंधुदुर्ग के कुडाल सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले, वैभववाड़ी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राणे ने कहा कि बीजेपी कभी महाराष्ट्र में सत्ता में नहीं आ सकती।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2014, नारायण राणे, कांग्रेस, नरेंद्र मोदी, शिवसेना, भाजपा, एनसीपी, Maharashtra Assembly Polls 2014, Narayan Rane, Congress, Narendra Modi, BJP, NCP