विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2014

जगदंबिका पाल के कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदंबिका पाल की कांग्रेस छोड़ने की अटकलें तेज हैं। जगदंबिका का कहना है कि वह पार्टी के शीर्ष नेताओं से खफा हैं। जगदंबिका पाल ने एनडीटीवी से कहा कि मैं अभी अपने संसदीय क्षेत्र में हूं। मैंने अभी ऐसा कोई फैसला नहीं किया है। मैंने पांच साल तक पूरी मजबूती और ईमानदारी से पार्टी को डिफेंड किया है। हो सकता है कि आप मुझे पार्टी का बड़ा चेहरा मानते हों पर शायद पार्टी ना समझती हो।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

गौरतलब है कि जगदंबिका पाल पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से नाराज चल रहे हैं। उनका मानना है कि पार्टी ने उनका इस्तेमाल किया, लेकिन बदले में उन्हें कुछ नहीं मिला। पाल से जूनियर छह मंत्री फिर चाहे वह बेनी प्रसाद वर्मा हों, सलमान खुर्शीद या फिर श्रीप्रकाश जायसवाल केंद्र में मंत्री बन चुके हैं, लेकिन उनकी अनदेखी की गई, जिसे वह अपना अपमान मान रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जगदंबिका पाल, कांग्रेस, बीजेपी, Congress, Jagdambika Pal, BJP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com