विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2018

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने क्यों कहा- 2019 में बीजपी से PM मोदी बनेंगे या राजनाथ सिंह ?

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ( Digvijay Singh) ने क्यों यह सवाल उछाला है कि 2019 में प्रधानमंत्री कौन बनेगा -मोदी( Modi) बनेंगे या राजनाथ सिंह ( Rajnath Singh) ?

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने  क्यों कहा- 2019 में बीजपी से PM मोदी बनेंगे या राजनाथ सिंह ?
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह की फाइल फोटो.
नई दिल्ली: बीजेपी की वरिष्ठ नेता और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज(sushma swaraj) ने 2019 का लोकसभा चुनाव न लड़ने की बात कही है. इस मुद्दे पर कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Congress leader Digvijay Singh) ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. वहीं उन्होंने यह सवाल भी उछाला है कि 2019 में प्रधानमंत्री कौन बनेगा -नरेंद्र मोदी( Modi) बनेंगे या राजनाथ सिंह ( Rajnath Singh) ? उन्होंने बुधवार को कहा कि अगर नरेंद्र मोदी की जगह सुषमा स्वराज प्रधानमत्री होतीं तो यह सरकार कहीं अधिक सफल होती. उन्होंने कहा कि गठबंधन की राजनीति देश की राजनीति के लिए आवश्यक है, क्योंकि यह लड़ाई विचारधारा की है. दिग्विजय ने एक मीडिया संस्थान से बातचीत में कहा, "देश के हित में गांधी की विचारधारा ही काम करेगी, पंडित नेहरू की विचारधारा काम करेगी, राम मनोहर लोहिया की विचारधारा काम करेगी, कांशीराम जी की विचारधारा काम करेगी, लेकिन गोडसे और गोलवलकर की विचारधारा काम नहीं करेगी."

यह भी पढ़ें- नक्सल पत्र: दिग्विजय ने PM मोदी व राजनाथ को कार्रवाई की चुनौती दी, बोले- उनसे ना कभी डरा और ना डरूंगा

हाल ही में माकपा ने आरएसएस की तुलना आतंकवादी संगठन से की थी, और कांग्रेस भी लगातार आरएसएस पर हमले करती आ रही है. इस पर दिग्विजय ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि संगठन आतंकी है. उन्होंने कहा, "हमने आरएसएस पर कभी प्रतिबंध की बात की ही नहीं है. जो प्रतिबंध केंद्र सरकार के कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए लगा हुआ था, जो प्रतिबंध केंद्र सरकार के परिसर में शाखा लगाने पर लगा हुआ था, वही प्रतिबंध यहां से हट गया था, वही हम वापस लागू करेंगे. यही हमने कहा है." 

यह भी पढ़ें-  मध्य प्रदेश कांग्रेस में घमासान? राहुल गांधी के सामने भिड़े दिग्विजय-ज्योतिरादित्य सिंधिया! BJP ने ली चुटकी

दिग्विजय ने कहा, "और अगर आरएसएस हमारे प्रस्ताव से इतना ही परेशान है तो नरेंद्र मोदी जी से कहिए कि प्रतिबंध हटा दें और सेना को, बीएसएफ को, सबको संघ की शाखा लगाने के लिए इजाजत दे दें."जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे रहे हैं वैसे-वैसे गठबंधन टूटता-सा नजर आ रहा है। इस पर उन्होंने कहा, "मैं मायावती जी का बहुत सम्मान करता हूं और अखिलेश मेरे पुत्र समान हैं। मुलायम सिंह जी का भी मैं बहुत सम्मान करता हूं। हम चाहेंगे कि इनके साथ विचारधारा का गठबंधन हो। देश की राजनीति के सामने विकल्प क्या है? विकल्प है गांधी की विचारधारा या गोलवरकर की विचारधारा।"

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में कहा था कि मध्य प्रदेश का चुनाव कौन बनेगा करोड़पति बन गया है. दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया - कौन मुख्यमंत्री बनेगा? दिग्विजय ने कहा, "2019 में प्रधानमंत्री कौन बनेगा -नरेंद्र मोदी बनेंगे या राजनाथ सिंह? राजनाथ जी की भी प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षाएं हैं." सुषमा स्वराज को लेकर भी दिग्विजय सिंह काफी बयान दे चुके हैं. इस बारे में उन्होंने कहा, "सुषमा जी मेरी नजर में काफी सम्मानजनक हैं. अगर नरेंद्र मोदी की जगह सुषमा स्वराज प्रधानमत्री होतीं तो यह सरकार कहीं ज्यादा सफल होती. "

वीडियो- कमलनाथ का वीडियो वायरल 

 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com