विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2014

कांग्रेस 'बजाज चेतक' स्कूटर जैसी, भाजपा 'हीरो स्प्लेन्डर' बाइक : राजीव बजाज

कांग्रेस 'बजाज चेतक' स्कूटर जैसी, भाजपा 'हीरो स्प्लेन्डर' बाइक : राजीव बजाज
राजीव बजाज का फाइल चित्र

देश की अग्रणी दोपहिया निर्माता कंपनी बजाज ऑटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने राजनैतिक पार्टियों की बेहद दिलचस्प तरीके से तुलना करते हुए जहां कांग्रेस को 'बजाज चेतक' स्कूटर बताया, वहीं भारतीय जनता पार्टी को 'हीरो स्प्लैन्डर' मोटरसाइकिल जैसा कहा, जबकि आम आदमी पार्टी को उन्होंने 'बजाज पल्सर' मोटरसाइकिल जैसा कहा...

राजीव बजाज के अनुसार कांग्रेस पार्टी उनके स्कूटर 'चेतक' की तरह है, जिसने कभी बहुत शानदार समय देखा है, लेकिन अब उसका वक्त लगभग खत्म हो चुका है। भारतीय जनता पार्टी के बारे में बोलते हुए राजीव बजाज ने कहा, भाजपा बिल्कुल वैसी है, जैसी मोटरसाइकिल 'हीरो स्प्लैन्डर' है, जो 'चेतक' से कुछ बेहतर है, लेकिन ईमानदारी से कहें तो दोनों बिल्कुल एक ही प्रकार की पार्टियां हैं...

दूसरी ओर, राजीव बजाज ने खुद को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के विचारों से मुतासिर बताते हुए कहा, "मैं केजरीवाल का समर्थक और शुभचिंतक हूं... हालांकि मैं आम आदमी पार्टी के बारे में बहुत ज़्यादा नहीं जानता, लेकिन आम आदमी पार्टी बिल्कुल 'बजाज पल्सर' मोटरसाइकिल जैसी है, जिसने अपनी जगह खुद बनाई है... आज उनका मुकाम ऐसा है कि आप चाहे उन्हें पसंद करें या नहीं, उन्हें नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते... आम आदमी पार्टी की मार्केटिंग बहुत शानदार रही है..."

एक साक्षात्कार के दौरान राजीव बजाज ने देश की बड़ी पार्टियों के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में कहा कि प्रशासन के मामले में कांग्रेस और भाजपा लगभग एक जैसी हैं... कांग्रेस के बारे में राजीव बजाज का कहना था कि भ्रष्टाचार हज़ार सिर वाला राक्षस होता है, और यह बहुत बड़ा मुद्दा है, जिसकी तलवार कांग्रेस के सिर पर लटक रही है...

बजाज ऑटो के प्रबंध निदेशक ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में सवालों का जवाब देते हुए कहा, "मैं राहुल गांधी से कई बार मिला हूं, और मैंने उन्हें काफी गंभीर, प्रतिभाशाली और पसंद किए जाने योग्य पाया..." उधर, भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के बारे में राजीव बजाज का कहना था, "चूंकि मेरी कभी मोदी जी से मुलाकात नहीं हुई है, इसलिए उनके बारे में मेरी कोई राय नहीं है..." हालांकि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के बारे में राजीव बजाज ने कहा, "मुझे (अरविंद) केजरीवाल की बातें प्रेरणादायक लगती हैं..."

लोकसभा चुनाव 2014 के बारे में भी राजीव बजाज ने खुलकर अपने विचार रखे, और कहा, "असल में महत्व नेतृत्व का होता है... नरेंद्र मोदी के बिना भाजपा बिल्कुल अलग नज़र आएगी, और अरविंद केजरीवाल के बिना 'आप' आधी भी नहीं रहेगी... सो, हमें हमेशा नेताओं और नेतृत्व पर ध्यान देना चाहिए..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजीव बजाज, भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, बजाज ऑटो, Rajiv Bajaj, Bharatiya Janata Party (BJP), Congress, Aam Aadmi Party, Arvind Kejriwal, General Elections 2014, Lok Sabha Polls 2014, Bajaj Auto