कांग्रेस ने अमृतसर से बीजेपी उम्मीदवार अरुण जेटली के खिलाफ पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को उम्मीदवार बनाया है।
अमरिंदर हालांकि इस सीट से चुनाव लड़ने को लेकर अनिच्छुक दिख रहे थे। उन्होंने गुरुवार को साफ किया था कि अमृतसर से लोकसभा चुनाव लड़ने में उनकी रूचि नहीं है, जहां से भाजपा ने वरिष्ठ नेता अरुण जेटली को मैदान में उतारा है।
शीर्ष कांग्रेस नेतृत्व द्वारा अमरिंदर सिंह को अमृतसर से चुनाव मैदान में उतारने की अटकले पिछले कुछ दिनों से ही जारी थी, जिसके बाद अमरिंदर ने अपना रुख साफ किया था।
उन्होंने एक बयान में कहा था कि कांग्रेस में अमृतसर से मजबूत, ताकतवर एवं प्रभावशाली स्थानीय नेता हैं, जो जेटली के खिलाफ सफलतापूर्वक मुकाबला कर सकते हैं। उन्होंने कहा, 'अमृतसर कांग्रेस का मजबूत गढ़ है और पार्टी ने यह सीट कई बार जीती है।'
अमरिंदर ने यह भी कहा था कि बाहरी होने के चलते उन्हें अमृतसर के बारे में उतनी जानकारी नहीं जितनी कि किसी स्थानीय व्यक्ति को होगी।
प्राप्त खबरों के अनुसार पंजाब कांग्रेस प्रमुख प्रताप सिंह बाजवा ने पार्टी नेतृत्व को बताया था कि शिरोमणि अकाली दल-भाजपा उम्मीदवार अरुण जेटली के खिलाफ अमरिंदर एक ताकतवर उम्मीदवार हो सकते हैं। जेटली को भाजपा के वर्तमान सांसद नवजोत सिद्धू के स्थान पर उम्मीदवार बनाया गया है। (एजेंसी इंपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं