विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2014

कांग्रेस ने वाराणसी में मोदी के खिलाफ केजरीवाल को समर्थन देने से किया इनकार

कांग्रेस ने वाराणसी में मोदी के खिलाफ केजरीवाल को समर्थन देने से किया इनकार
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

कांग्रेस ने बुधवार को लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार उतारने का अपना संकल्प जताया और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को समर्थन देने से इनकार किया।

कांग्रेस नेतृत्व ने वाराणसी में मोदी के मुकाबले के लिए तीन उम्मीदवारों को शार्टलिस्ट किया है और अंतिम पसंद जल्द घोषित की जाएगी। कांग्रेस प्रवक्ता एवं केन्द्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, 'वाराणसी सीट के लिए कई नाम विचाराधीन है। कांग्रेस एक मजबूत उम्मीदवार उतारेगी और हम पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेंगे।'

यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस अपना उम्मीदवार क्यों नहीं घोषित कर रही है और क्या वह केजरीवाल की उम्मीदवारी का समर्थन करेगी, शर्मा ने कहा, 'क्या उम्मीदवारों की कोई कमी है। पार्टी सूची में इसकी घोषणा समय पर की जाएगी। प्रश्न नहीं उठता है (केजरीवाल के समर्थन का)। कांग्रेस अपने बलबूते पर अपनी ताकत से चुनाव लड़ेगी।'

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर कहा कि कांग्रेस मोदी के खिलाफ वाराणसी में और साथ ही गुजरात में वह जिस सीट से लड़ेगे वहां मजबूत उम्मीदवार उतारेगी।

कल कांग्रेस ने समान विचारधारा वाले सभी दलों से वाराणसी में मोदी के खिलाफ उसके उम्मीदवार को समर्थन देने की अपील की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Digvijay Singh, Narendra Modi, Varanasi Seat, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014, Arvind Kejriwal