
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'कांग्रेस मुक्त महाराष्ट्र' के नारे को लेकर उन पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसा अंसभव है क्योंकि कांग्रेस पार्टी की प्रकृति एवं विचारधारा प्रदेश और उसके दिग्गज नेताओं की तरह है।
राहुल ने नासिक जिले के डिंडोरी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'भाजपा नेता कहते हैं कि कांग्रेस को महाराष्ट्र से हटा देना चाहिए। लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि कांग्रेस और शिवाजी महाराज, बाबासाहब अंबेडकर तथा ज्योतिबा फुले के विचारों में कोई अंतर नहीं है। आप उन्हें लोगों के जीवन से कैसे हटाएंगे।'
राहुल ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह गरीबों के खर्च पर उद्योगपतियों के फायदे के लिए काम कर रही है।
उन्होंने कहा, 'हमने गरीबों के लिए प्रत्यक्ष लाभ अंतरण योजना शुरू की थी जिसके तहत मनरेगा जैसी सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं का धन आपके बैंक खातों में स्थानांतरित किया गया। आज वे भी इसे जारी रख रहे हैं लेकिन बदलकर।'
राहुल ने कहा, 'मोदी के अमेरिका जाने से पहले वहां के उद्योगपतियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात की थी और दवाओं के मूल्य पर सीमा हटाने की बात की थी। दरवाजों के पीछे एक करार हुआ और अब कैंसर की दवा एक लाख रुपये में उपलब्ध होगी जो 8000 रुपये की होती थी। आपकी जेब से पैसा सीधे उद्योगपतियों की जेब में भेज दिया गया।'
राहुल ने कहा कि सरकार की नीतियों के नतीजतन मधुमेह, रक्तचाप और कैंसर जैसी बीमारियों के इलाज के लिए दवाओं के दाम कई गुना बढ़ जाएंगे। कांग्रेस नेता ने कहा कि संप्रग सरकार ने गरीब और आदिवासियों के फायदे के लिए भूमि अधिग्रहण कानून में बदलाव किए थे।
उन्होंने कहा, 'पहले उद्योगपति आते थे और थोड़े से पैसों में आपकी जमीन ले लेते थे। अब आपको जमीन के बाजार मूल्य से अधिक कीमत मिलती है। उद्योगपति इस बात से नाराज हैं कि अब उन्हें अपनी परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण करने से पहले पंचायतों की अनुमति लेनी होती है।'
राहुल ने मोदी के 'अच्छे दिन' के नारे को लेकर भी चुटकी ली।
उन्होंने कहा, 'लोकसभा चुनावों के समय मोदी ने कहा था कि वह भारत को मजबूत बनाएंगे, पाकिस्तान को सबक सिखाएंगे। पाकिस्तान हमारे जवानों पर गोली चला रहा है। बच्चे मर रहे हैं और वे कहते हैं कि सबकुछ जल्दी ठीक हो जाएगा। चीजें कब सही होंगी?'
प्रदेश में कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए राहुल ने कहा, 'हमने डिंडोरी में छह बांध बनाए जिसका पानी नासिक के लोगों के लिए भी इस्तेमाल में लाया जा रहा है। हमने इस क्षेत्र को औद्योगिक क्षेत्र बनाया है, जहां 120 उद्योगों ने काम करना शुरू कर दिया और हजारों युवकों को रोजगार मिला।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं