विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2014

जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस उम्मीदवार ने हलफनामे में बेटी की शादी को बताया 'देनदारी'

श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर के लिए कांग्रेस के एक उम्मीदवार ने अपने नामांकन पत्र के साथ जमा किए गए हलफनामे में अपनी बेटी की शादी का जिक्र 'देनदारी' (liability) के रूप में करके विवाद खड़ा कर दिया है।

मध्य कश्मीर के गांदरबल विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद यूसुफ भट ने चुनाव अधिकारियों के समक्ष दिए अपने हलफनामे के 'देनदारी' खाने में 'अपनी अविवाहित बेटी का विवाह' लिख दिया है।

हालांकि भट ने अपने हलफनामे का बचाव करते हुए कहा कि 'गलत धारणा' बनाई जा रही है। उन्होंने कहा, 'मेरी बेटी मेरे ऊपर बोझ नहीं है, जैसा कहा जा रहा है। मेरे बेटे कमा रहे हैं, लेकिन मेरी बेटी नहीं कमा रही, इसलिए वह मेरे ऊपर निर्भर है। मैं नहीं मानता कि मेरे यह कहने से कोई दिक्कत है कि मेरी बेटी मेरे ऊपर निर्भर है और मुझे उसकी शादी का इंतजाम करना है। एक गलत धारणा बनाई जा रही है।'

उन्होंने कहा कि बेटी का विवाह एक पिता की जिम्मेदारी होती है और 'जिम्मेदारी तब अधिक होती है जब पुत्री आमदनी करने वाली न हो।'

रोचक बात है कि भट ने अपने हलफनामे में यह जिक्र किया है कि उन्होंने और उनकी पत्नी सहित चार आश्रितों ने आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया है। हालांकि भट के हलफनामे में उनके परिवार की कुल चल संपत्ति 11 लाख रुपये बतायी गई है, जिसमें करीब 10 लाख रुपये नकद है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com