जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने कांग्रेस नेतृत्व के साथ बातचीत की और समझा जाता है कि उन्हें नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद बिहार में नई सरकार के गठन में समर्थन का भरोसा मिल गया है।
बिहार में 243-सदस्यों वाली विधानसभा में जेडीयू के 115 सदस्य हैं, जबकि कांग्रेस के चार सदस्य नीतीश सरकार को समर्थन दे रहे हैं। जेडीयू सूत्रों ने बताया कि उन्हें कांग्रेस से समर्थन का अश्वासन मिला है। जेडीयू विधायक दल की आज बैठक होने वाली है, जिसमें नीतीश के इस्तीफे के बाद नए नेता का चुनाव होगा।
नीतीश ने लोकसभा चुनाव में पराजय की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए शनिवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। बिहार के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पार्टी महासचिव शकील अहमद ने कहा कि कांग्रेस जेडीयू सरकार को बाहर से समर्थन दे रही है और इसे वापस लेने का कोई कारण नहीं है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं