नई दिल्ली:
लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का एक तरफ मतदान हो रहा है तो दूसरे दौर के लिए नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में चुनाव प्रचार चरम पर है। यहां 9 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।
इस दिन अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर की दो-दो सीटों मिजोरम−मेघायल−नागालैंड की एक-एक सीटों पर मतदान होना है। शाम 5 बजे के बाद इन सीटों पर चुनाव प्रचार थम गया।
नॉर्थ ईस्ट अरुणाचल प्रदेश− दो, मिजोरम−एक, मणिपुर− दो, मेघायल− एक, नागालैंड− एक सीट पर मतदान होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दूसरे दौर का मतदान, नॉर्थ ईस्ट में मतदान, Campaign Ends, Second Phase Election, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014