
बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठकों का दौर जारी है। माना जा रहा है बीजेपी अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट शुक्रवार को जारी कर सकती है। इस सूची में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, हरियाणा, केरल, लक्षद्वीप के उम्मीदवारों के नाम शामिल होंगे। लेकिन सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश, दिल्ली और गुजरात के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा अभी नहीं होगी। ऐसे में नरेंद्र मोदी कहां से चुनाव लड़ेंगे, इसकी घोषणा अभी नहीं होने के आसार हैं।
खबर है कि नरेंद्र मोदी दो सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। इनमें एक सीट गुजरात से और दूसरी उत्तर प्रदेश की वाराणसी हो सकती है। सूत्रों की मानें तो मोदी खुद गुजरात और यूपी से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। ऐसे हालात में वाराणसी के मौजूदा सांसद मुरली मनोहर जोशी को कानपुर से पार्टी का टिकट दिया जा सकता है।
वहीं पटना साहिब सीट से पार्टी शत्रुघ्न सिन्हा और रविशंकर प्रसाद के नाम पर विचार कर रही है। इसके अलावा पंजाब की अमृतसर सीट से नवजोत सिंह सिद्धू या अरुण जेटली को मैदान में उतारा जा सकता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं