विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2014

जम्मू-कश्मीर की सभी 87 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी बीजेपी

जम्मू-कश्मीर की सभी 87 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी बीजेपी
फाइल फोटो
श्रीनगर:

जम्मू−कश्मीर में बीजेपी अकेले चुनाव लड़ेगी। पार्टी राज्य की सभी 87 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। जम्मू−कश्मीर के बीजेपी प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने एक इंटरव्यू में बताया कि पार्टी चुनाव से पहले किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी। हरियाणा और महाराष्ट्र में मिली कामयाबी से पार्टी के हौसले बुलंद हैं। बीजेपी को भरोसा है कि वह जम्मू−कश्मीर में 44 सीटों का आंकड़ा छू सकती है।

टिकट बेदाग और जनता के लिए काम करने वालों को मिलेगा। बीजेपी जम्मू−कश्मीर में परिवारवाद और भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर मैदान में उतरेगी। पार्टी राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार, सुशासन और विकास का वादा कर रही है और इन्हीं वादों के नाम पर वोट मांगेगी।

जम्मू−कश्मीर में पांच चरणों में मतदान होने हैं। पहले चरण का मतदान 25 नवंबर को है और आखिरी चरण का मतदान 20 दिसंबर को और 23 दिसंबर को मतों की गिनती होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2014, विधानसभा चुनाव 2014, बीजेपी, नरेंद्र मोदी, Jammu-Kashmir, Narendra Modi, Jammu-Kashmir Assembly Polls 2014, Assembly Polls 2014, BJP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com