विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2015

बीजेपी का विजन डॉक्यूमेंट : हर घर में पानी पहुंचाने और गरीबों को मकान देने का वादा

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 'विजन डॉक्यूमेंट' जारी किया, जिसमें राजधानी में बिजली, पानी, अस्पतालों और परिवहन व्यवस्था जैसे मूलभूत मुद्दों को शामिल किया गया है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने पार्टी का 'विजन डॉक्यूमेंट' जारी करते हुए संवाददाताओं से कहा, "यदि हम दिल्ली को स्मार्ट और वैश्विक स्तर का शहर बनाना चाहते हैं तो हमें बिजली, पानी व परिवहन जैसे मूलभूत मुद्दों को उठाना होगा।"

सतीश ने कहा कि 'विजन डॉक्यूमेंट' दिल्ली को विश्व स्तर का शहर बनाने और सभी को आवास मुहैया कराने की दिशा में कदम उठाने का वादा करता है। उन्होंने कहा, "हमने मध्य वर्ग के लिए एक लाख घरों का वादा किया है।"

उन्होंने कहा, "इस चुनाव से यह निर्धारित होगा कि राष्ट्रीय राजधानी किस दृष्टिकोण और किस पथ का चुनाव करती है।"

भाजपा ने घोषणा-पत्र की जगह 'विजन डॉक्यूमेंट' जारी किया है, जिसे भाजपा के वरिष्ठ नेता हर्षवर्धन की अध्यक्षता वाली समिति ने तैयार किया है।

इस अवसर पर पार्टी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी भी मौजूद थीं। उन्होंने कहा, विजन डॉक्यूमेंट में यमुना नदी की सफाई, गरीबों को आवास, बिजली, गांवों का विकास, मवेशियों के लिए आश्रय और दिल्ली नगर निगम सहित कई मुद्दों को शामिल किया गया है।

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए सात फरवरी को मतदान होंगे, जबकि मतगणना 10 फरवरी को होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली में चुनाव, विजन डॉक्यूमेंट, बीजेपी, किरण बेदी, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015, विधानसभा चुनाव 2015, Delhi Election, Vision Document, BJP, Kiran Bedi, Delhi Assembly Polls 2015, Assembly Polls 2015