बीजेपी ने पूरे गांधी परिवार को सीधे निशाने पर लेते हुए आज आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा उपाध्यक्ष राहुल गांधी के प्रोत्साहन के बिना प्रियंका गांधी के पति रॉर्बट वाड्रा सैकड़ों रुपयों का साम्राज्य खड़ा नहीं कर सकते थे। उसने सोनिया और राहुल से इस बात का जवाब देने की मांग की कि एक लाख की पूंजी से वाड्रा का सैकड़ों रुपयों का कारोबार कैसे खड़ा हो गया।
वाड्रा के बारे में पार्टी की ओर से 'दामाद श्री' नाम से जारी एक फिल्म और पुस्तिका में आरोप लगाया गया कि 'सासू मां' (सोनिया) ने अपने दामाद को पूरी छूट दे रखी है और वाड्रा 'फर्जी लेन-देन' कर रहे हैं।
बीजेपी के लोकसभा चुनाव के प्रमुख मीडिया समन्वयक रविशंकर प्रसाद ने यहां बीजेपी मुख्यालय में इस पुस्तिका को जारी करते हुए कहा कि तत्कालीन कांग्रेस शासित हरियाणा और राजस्थान सरकारों ने वाड्रा को बिना पूंजी निवेश के करोड़ों रुपयों के कारोबारी साम्राज्य को खड़ा करने में जो मदद दी है वह 'शासकीय प्रोत्साहित पूंजीवाद' (क्रोनी कैपिटलिज्म) का जीता-जागता उदाहरण है।
वाड्रा की पत्नी प्रियंका गांधी द्वारा बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर कड़ा प्रहार किए जाने के बाद मुख्य विपक्षी दल ने वाड्रा को निशाने पर लिया है। प्रियंका ने मोदी का नाम लिया बिना आज कहा है कि देश चलाने के लिए 56 इंच का सीना नहीं, बल्कि नैतिक बल और बड़ा दिल होना चाहिए।
प्रसाद ने पलटवार करते हुए कहा, गांधी परिवार के एक सदस्य ने नैतिक बल और बड़े दिल की बात कही है। 'तो वहीं बताएं कि किस नैतिक बल और बड़े दिल से रॉबर्ट वाड्रा ने बिना पैसा लगाए कुछ ही सालों में 300 करोड़ रुपयों से अधिक का साम्राज्य खड़ा कर लिया।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं