विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2014

डीपी यादव के साथ मंच साझा किए जाने को लेकर कांग्रेस ने अमित शाह पर निशाना साधा

डीपी यादव के साथ मंच साझा किए जाने को लेकर कांग्रेस ने अमित शाह पर निशाना साधा
हरियाणा में चुनाव प्रचार की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

कांग्रेस ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह पर उनके बाहुबली नेता डीपी यादव के साथ मंच साझा किए जाने को लेकर निशाना साधा।

पार्टी ने 'मुजरेवाला' टिप्पणी को लेकर भी अप्रसन्नता जताई जो कथित रूप से अमित शाह द्वारा हरियाणा के मुख्यमंत्री भुपेन्द्र सिंह हुड्डा को निशाना बनाकर चुनाव प्रसार के दौरान की गई थी।

कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान यादव के साथ शाह के मंच साझा किए जाने के मुद्दे पर कहा, कि हम भाजपा के अध्यक्ष को यह सलाह नहीं दे सकते कि उन्हें किन लोगों के साथ उठना बैठना चाहिए, लेकिन एक पुरानी कहावत है कि एक तरह के पंख वाले पक्षी साथ-साथ ही उड़ते हैं।

अपनी विवादास्पद पृष्ठभूमि को लेकर भाजपा से निकाले जाने के करीब एक दशक बाद हरियाणा में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान यादव को सोमवार को शाह के साथ एक मंच पर देखा गया था।

चुनाव प्रचार के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को निशाना बनाकर की गई शाह की टिप्पणी के बारे में शर्मा ने कहा कि वह उस निचले स्तर पर जाकर शाह का जवाब नहीं दे सकते। उनकी भाषा में संवाद करना मेरे लिए संभव नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमित शाह, डीपी यादव, हरियाणा चुनावी सभा, हरियाणा विधानसभा चुनाव 2014, Haryana Assembly Polls 2014, विधानसभा चुनाव 2014, Assembly Polls 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com