
दिल्ली विधानसभा चुनाव में चार दिन का वक्त रह गया है, ऐसे में बीजेपी आज अपना विजन डॉक्यूमेंट लेकर आ सकती है। पार्टी ने इस बार घोषणापत्र की जगह विजन डॉक्यूमेंट लाने का फैसला किया।
बीजेपी का कहना है कि इसमें दिल्ली को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम उम्मीदवार किरण बेदी के विजन को सामने रखा जाएगा।
माना जा रहा है कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने के मुद्दे पर बीजेपी के नेताओं में एक राय नहीं बन पाई, जिसकी वजह से घोषणापत्र नहीं लाया गया। खुद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दो दिन पहले कहा था कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का मुद्दा संवेदनशील है। उन्होंने इस पर एक उचित चर्चा का आह्वान करते हुए कहा कि इस मुद्दे को चुनावी मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए।
कल बीजेपी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी ने एक चुनावी रैली में कहा कि महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा उनकी शीर्ष प्राथमिकता है और यदि दिल्ली में बीजेपी सत्ता में आई तो छात्र पुलिस बनाई जाएगी और छेड़खानी करने वालों को बिल्कुल नहीं बख्शा जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में इस रैली में बेदी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा उनके एजेंडे में शीर्ष पर है और उन्होंने इस पर नागरिक सुरक्षाकर्मियों से इस मुद्दे पर चर्चा की है। बेदी ने कहा कि उनकी केरल की तर्ज पर छात्र पुलिस स्थापित करने की भी योजना है।
(कुछ अंश एजेंसी से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं