विज्ञापन
This Article is From May 14, 2014

बीजेपी के शीर्ष नेता आज करेंगे मोदी से मुलाकात, आडवाणी की भूमिका को लेकर हो सकती है चर्चा

बीजेपी के शीर्ष नेता आज करेंगे मोदी से मुलाकात, आडवाणी की भूमिका को लेकर हो सकती है चर्चा
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता रहे अरुण जेटली सहित पार्टी के विभिन्न शीर्ष नेता बुधवार को गांधीनगर में नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर लोकसभा चुनाव की मतगणना के बाद की पार्टी की रणनीति पर चर्चा करेंगे।

तमाम एक्जिट पोल्स में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलता दिखाया गया है और इससे गदगद बीजेपी अभी से ही सरकार बनाने से जुड़ी रणनीति तैयार करने में जुट गई है।

सूत्रों की मानें तो इन चारों नेताओं की मुलाकात सरकार बनाने सहित भविष्य की योजना बनाने के लिए पार्टी के शीर्ष नेताओं के बीच शुरू हुई बृदह परामर्श का एक हिस्सा है। इस परामर्श में शामिल संभावित मुद्दों में पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के लिए उचित भूमिका की तलाश भी एक अहम मुद्दा है। ऐसा माना जा रहा है कि यह पहल बीजेपी की वैचारिक संरक्षक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के इशारे पर उठाया जा रहा है।

गौरतलब है कि आडवाणी अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली पूर्व की एनडीए सरकार में उप प्रधानमंत्री थे। वहीं साल 2009 के लोकसभा चुनाव में वह पार्टी के पीएम पद के उम्मीदवार थे और ऐसे में उन्हें वरिष्ठता में उनसे काफी छोटे नरेंद्र मोदी के अधीन नहीं रखा जा सकता और यही पार्टी की परेशानी के परेशानी का सबब बनी हुई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लालकृष्ण आडवाणी, बीजेपी, नरेंद्र मोदी, एनडीए, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Lal Krishna Advani, BJP, Narendra Modi, NDA, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014