
महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व में बनने जा रही सरकार में शामिल होने के लिए शिवसेना की ओर से खुलकर इच्छा प्रकट करने के बीच बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक आज मुंबई में अपने नेता का चुनाव करने के लिए बैठक करने जा रहे हैं। ऐसे संकेत हैं कि शिवसेना इस सरकार में बाद में शामिल हो सकती है।
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक नई सरकार 31 अक्टूबर को शपथ लेगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनके कई कैबिनेट सहयोगी और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत कई शीर्ष नेता उपस्थित रहेंगे।
बीजेपी के नेतृत्व में गठबंधन का स्पष्ट तौर पर पक्ष लेते हुए शिवसेना के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि यह स्थिर व्यवस्था होगी।
राउत ने कहा, बीजेपी के साथ हमारे पुराने रिश्ते हैं। चुनाव के समय जो भी हुआ, हम उसे भूल चुके हैं। हमारी भारत-पाकिस्तान वाली लड़ाई नहीं है। शिवसेना का समर्थन हमेशा उस मुख्यमंत्री को रहेगा, जो महाराष्ट्र के हित में काम करेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं