
बीजेपी के साथ अपनी नाराजगी की खबरों को खारिज करते हुए क्रिकेट से राजनीति में आए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि यह पार्टी उनकी मां की तरह है और कोई अपनी मां को नहीं छोड़ता।
अमृतसर से सांसद रहे सिद्धू ने हरियाणा में पार्टी के प्रचार में भाग लिया और लंबे समय बाद राजनीतिक तौर पर सक्रिय दिखाई दिए। उन्होंने कहा, बीजेपी मेरी मां की तरह है और कोई कभी अपनी मां को नहीं छोड़ता। सिद्धू ने कहा, मैंने कभी राजनीतिक मैदान नहीं छोड़ा।
उन्होंने चुनाव प्रचार से इतर संवाददाताओं से कहा, कोई व्यक्ति कुछ भी भूल जाए, लेकिन अपनी मां को नहीं छोड़ सकता। उन्होंने हरियाणा के मतदाताओं से राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए बीजेपी को सत्ता में लाने की अपील की।
यमुनानगर जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए सिद्धू ने मतदाताओं से 'चौटाला-हुड्डा का चक्र' तोड़ने की अपील करते हुए कहा कि इन पार्टियों के शासन में राज्य पिछड़ गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं