विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2014

आडवाणी के वफादार हरीन पाठक की जगह परेश रावल को टिकट

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

लालकृष्ण आडवाणी को लेकर विवाद थमने के बाद आज भाजपा में उस वक्त विवाद की एक और स्थिति पैदा हो गई जब अहमदाबाद पूर्व लोकसभा क्षेत्र से मौजूदा सांसद एवं आडवाणी के वफादार हरीन पाठक के स्थान पर अभिनेता परेश रावल को टिकट दे दिया।

पार्टी की ओर से आज जिन नौ उम्मीदवारों की सूची जारी की गई, उनमें अहमदाबाद पूर्व से रावल का नाम है। पहले इस सीट से नरेंद्र मोदी के चुनाव लड़ने की अटकलें थीं।

भाजपा ने भोपाल सीट से राज्य पार्टी कार्यालय के प्रभारी आलोक संजर को टिकट दिया है। आडवाणी ने पहले भोपाल सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी, हालांकि बाद में उन्होंने गांधीनगर से ही चुनाव लड़ने का फैसला किया।

खबर है कि पार्टी की फायरब्रांड नेता उमा भारती ने भोपाल से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
अफजल गुरु, सर्जन बरकती और इंजीनियर रशीद...कश्मीर के वोटरों के मन में क्या?
आडवाणी के वफादार हरीन पाठक की जगह परेश रावल को टिकट
4 बार CM, 13 साल की उम्र से जुड़े हैं RSS से, विदिशा से 6 बार के सांसद शिवराज बने मोदी सरकार में मंत्री
Next Article
4 बार CM, 13 साल की उम्र से जुड़े हैं RSS से, विदिशा से 6 बार के सांसद शिवराज बने मोदी सरकार में मंत्री
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com