आरजेडी नेता प्रभुनाथ सिंह
सारण:
बिहार के महाराजगंज से वर्तमान सांसद और इस चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रत्याशी प्रभुनाथ सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। पहले से ही कई मामलों के आरोपी प्रभुनाथ पर इस बार छपरा के डीएम कुंदन सिंह को धमकाने का आरोप है।
दरअसल, प्रभुनाथ ने 12 अप्रैल को छपरा में राबड़ी देवी की रैली में लोगों से बोगस वोटिंग करने की बात की थी, जिसके बाद जिला प्रशासन ने आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की था। इसके बाद छपरा में पत्रकारों से बात करते हुए प्रभुनाथ ने कहा कि जो उनसे टकराएगा, उसके लिए वह कफन तैयार रखेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं