पश्चिम बंगाल के माल्दा जिले के माणिकचक इलाके में चुनाव कर्मियों की पिटाई करने के मामले में सभी चार आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें राज्य की मंत्री साबित्री मित्रा के दामाद सामदीप सरकार उर्फ टिंकू भी शामिल हैं।
माल्दा जिला प्रशासन ने चुनाव आयोग के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए गुरुवार को माणिकचक थाने में दो प्राथमिकयां दर्ज करायी थी।
माल्दा के पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार ने कहा कि गिरफ्तार किए गए तीन अन्य लोगों में मोतिउर रहमान, मुकलेश्वर रहमान और जमाल खान शामिल हैं। दो आरोपियों को माल्दा टाउन के रथबाड़ी इलाके से गिरफ्तार किया गया जबकि दो अन्य को रवींद्र एवेन्यू से पकड़ा गया।
कुमार ने कहा कि गुरुवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था, हालांकि उनके नाम प्राथमिकी में नहीं थे। उन्हें आज सीजेएम की अदालत में पेश किया गया जहां उन्हें दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
जिले के माणिकचक में गुरुवार को चुनाव आयोग के दो कर्मियों की उस समय पिटाई कर दी गई थी, जब वे तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मोटरसाइकिल रैली की वीडियोग्राफी कर रहे थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं