
अपनी आम आदमी की छवि को बरकरार रखते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल बुधवार को यहां लोकसभा चुनाव प्रचार शुरू करने जा रहे हैं। मतदाताओं तक पहुंचने के लिए वह यातायात के सार्वजनिक साधनों का इस्तेमाल करेंगे। यह जानकारी उनकी पार्टी ने मंगलवार को दी।
छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरने के बाद केजरीवाल अंधेरी स्टेशन पहुंचने के लिए एक ऑटो रिक्शा पकड़ेंगे। वहां से चर्चगेट पहुंचने के लिए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री उपनगरीय ट्रेन में सवार होंगे और 40 मिनट की यात्रा के दौरान दैनिक यात्रियों के साथ बातचीत करेंगे।
दोपहर के आसपास वह चर्चगेट पहुंचेंगे, जहां मुंबई दक्षिण से पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी मीरा सान्याल और पार्टी कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। वह उनके साथ आधे घंटे तक बातचीत करेंगे।
एक संवाददाता सम्मेलन के बाद केजरीवाल ऐतिहासिक अगस्त क्रांति मैदान से खिलाफत हाउस तक दो घंटे का रोड शो करेंगे। यह इलाका मुंबई दक्षिण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आता है, जहां से पूर्व कॉरपोरेट प्रमुख सान्याल आप की प्रत्याशी हैं। बाद में केजरीवाल इस्टर्न फ्रीवे से मुंबई उत्तर-पूर्व लोकसभा क्षेत्र में एक दूसरे रोड शो में हिस्सा लेने पहुंचेंगे। इस क्षेत्र से मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर आप की प्रत्याशी हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं