विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2014

विधानसभा चुनाव : गूगल पर सबसे अधिक खोजे जाने वाले नेता बने राज ठाकरे, चौटाला

विधानसभा चुनाव : गूगल पर सबसे अधिक खोजे जाने वाले नेता बने राज ठाकरे, चौटाला
राज ठाकरे की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) नेता राज ठाकरे और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के ओमप्रकाश चौटाला अपने अपने राज्यों में गूगल पर सबसे अधिक खोजे जाने वाले नेताओं के तौर पर उभरे हैं।

सर्च इंजन गूगल ने जारी एक बयान में कहा, एमएनएस नेता राज ठाकरे महाराष्ट्र से सबसे लोकप्रिय नेता के तौर उभरे हैं और उन्होंने शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे को पीछे छोड़ दिया। इस सूची में उसके बाद एनसीपी नेता अजित पवार, बीजेपी के देवेंद्र फडनवीस, कांग्रेसी नेता पृथ्वीराज चव्हाण और आरआर पाटिल हैं।

गूगल ने कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल नेता ओम प्रकाश चौटाला हरियाणा में गूगल पर सबसे अधिक खोजे जाने वाले नेता के रूप में उभरे हैं। इसके बाद सिरसा के निर्दलीय विधायक गोपाल कांडा दूसरे सबसे अधिक खोजे जाने वाले नेता के तौर पर उभरे हैं, जो अपनी स्वयं की पार्टी हरियाणा लोकहित पार्टी (एचएलपी) से चुनाव में उतरे हैं। उन्होंने इस मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा को भी पीछे छोड़ दिया।

मुख्यमंत्री बनने की आकांक्षा रखने वाले हरियाणा जनहित कांग्रेस प्रमुख कुलदीप विश्नोई ऑनलाइन सर्च के मामले में हरियाणा के नेताओं में चौथे नंबर पर हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2014, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2014, राज ठाकरे, उद्धव ठाकरे, ओमप्रकाश चौटाला, अजित पवार, देवेंद्र फडनवीस, Haryana Assembly Polls 2014, Maharashtra Assembly Polls 2014, Raj Thackeray, Uddhav Thackeray, Ajit Pawar, Devendra Fadnavis