विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

दूसरे चरण में 12 राज्यों की 95 लोकसभा सीटों के अलावा दो राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए भी गुरुववार वोट डाले जा रहे हैं. ये राज्य हैं ओडिशा और तमिलनाडु. ओडिशा में विधानसभा की 35 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है तो तमिलना़डु की 18 खाली चल रही विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं. ओडिशा में बीजू जनता दल की सरकार है और एक बार फिर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक सत्ता में वापसी करने के लिए पूरी कोशिश में जुटे हैं. ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक दो विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं.  ओडिशा के कुल 76.93 लाख वोटर लोकसभा और राज्यसभा के कुल 279 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. वहीं, तमिलनाडु में 18 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. यह उपचुनाव तमिलनाडु में एआईएडीएमके सरकार चला रहे मुख्यमंत्री ई पलानिस्वामी और डिप्टी सीएम ओ पनीरसेल्वम का भाग्य तय करेगा. 234 सदस्यीय विधानसभा में इस वक्त 22 सीट खाली है.18 बागी विधायकों के टीटीवी दिनकरन की टीम में शामिल होने के कारण अयोग्य ठहराए जाने के चलते उनकी सीटों पर विधानसभा उपचुनाव कराया जा रहा है.सत्ताधारी दल के पास स्पीकर सहित 114 विधायक हैं और पार्टी को बहुमत के लिए पांच और विधायकों की दरकार है. 

Here are the Assembly Elections 2019 Updates: 

ओडिशा में कड़ी सुरक्षा के बीच विधानसा चुनाव के लिए मतदान जारी. 
राजनांदगाव पोलिंग स्टेशन में मतदाताओं का भारी उत्साह.
लोकसभा चुनाव : तमिलनाडु : अम्मा मक्काल मुनेत्र कषगम (AMMK) प्रमुख टी.टी.वी. दिनाकरण ने चेन्नई दक्षिण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में बसे बसंत नगर में मतदान किया.
तमिलनाडु : आरएसएस नेता दत्तात्रेय होसबोले ने बेंगलुरु में मतदान किया.

तमिलनाडु : चेन्नई के अलवरपेट में मतदान करतीं DMK नेता कनिमोई.
तमिलनाडु : मक्काल निधि मैयम के प्रमुख तथा फिल्म अभिनेता-निर्माता-निर्देशक कमल हासन और उनकी अभिनेत्री पुत्री श्रुति हासन ने चेन्नई के अलवरपेट कॉरपोरेशन स्कूल में बने मतदान केंद्र में वोट डाला.
तमिलनाडु : सीएम पलानीस्वामी ने सेलम में मतदान किया.

तमिलनाडु : नलिनी चिदंबरम और कार्ति चिदंबरम ने किया मतदान.
तमिलनाडु : अभिनेता रजनीकांत ने चेन्नई के स्टेला मारिस कॉलेज के मतदान केंद्र पर वोट डाला
तमिलनाडु : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने शिवगंगा में कराईकुडी के एक पोलिंग स्टेशन पर मतदान किया.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com