
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की 23 मार्च को वाराणसी में होने वाली रैली दो दिनों के लिए टल गई है। अब यह रैली 25 मार्च को होगी।
दरअसल 23 मार्च को स्थानीय चुनाव होने हैं, जिसकी वजह से जिला प्रशासन ने तय तारीख पर केजरीवाल को रैली करने की इजाजत नहीं दी। इस रैली में केजरीवाल वाराणसी से नरेन्द्र मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर सकते हैं। उन्होंने अपनी बेंगलुरु की रैली में कहा था कि अगर वाराणसी की जनता कहेगी तो वह मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।
वैसे, आम आदमी पार्टी में इन दिनों सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। मंगलवार को पार्टी के तीन नेताओं ने लोकसभा चुनाव का टिकट लौटा दिया था। टिकट लौटाने वालों में उत्तर पश्चिमी दिल्ली से उम्मीदवार महेन्द्र सिंह, फैजाबाद के इकबाल मुस्तफा और मुरादाबाद से उम्मीदवार खालिद परवेज हैं। महेन्द्र सिंह ने आप नेता राखी बिड़लान पर 7 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाते हुए टिकट लौटाया है, हालांकि राखी ने इन आरोपों से साफ इनकार किया है।
मुरादाबाद से उम्मीदवार खालिद परवेज ने कहा कि उन्हें चुनाव लड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा था हालांकि इकबाल मुस्तफा ने व्यक्तिगत वजहों का हवाला देते हुए लोकसभा टिकट लौटाया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं