नरेंद्र मोदी के गुरुवार के शहर के दौरे के बाद उनके प्रतिद्वंद्वी आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल आज वाराणसी में रोड शो कर रहे हैं। केजरीवाल ने बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के यहां हेलिकाप्टर से आने पर चुटकी ली।
केजरीवाल ने कहा कि उन्हें भारी मतों से जीत का भरोसा है। उन्होंने बीजेपी पर सांप्रदायिक और जाति की राजनीति से जुड़े हथकंडे अपनाने और हिंसा का एवं मीडिया को रिश्वत देने का आरोप लगाया।
केजरीवाल ने कहा, वाराणसी में लोग कह रहे हैं कि कोई भी व्यक्ति, जो हेलिकाप्टर से केवल दो घंटे के लिए आता हो, वह उनकी सेवा कैसे कर सकता है। केजरीवाल ने दावा किया, 'आप' भारी मतों से वाराणसी में जीत रही है, नरेंद्र मोदी को यहां हार का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि वाराणसी के लोग हकीकत जान गए हैं।
केजरीवाल ने आज बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के गेट से रोडशो शुरू किया, जहां से मोदी ने कल शाम को अपनी शहर की यात्रा शुरू की थी।
केजरीवाल ने बीजेपी के धरने को पूरी तरह से नाटक करार दिया। केजरीवाल ने कहा कि जब जिलाधिकारी ने बीजेपी की अधिकतर मांगों पर सहमति जता दी, तो उनके बड़े नेता बच्चों की तरह जिद पर क्यों अड़े रहे?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं