विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2015

मंगलवार को पर्चा भरेंगे अरविंद केजरीवाल

मंगलवार को पर्चा भरेंगे अरविंद केजरीवाल
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मंगलवार सुबह नई दिल्ली सीट से विधायक के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे।

पार्टी के प्लान के मुताबिक, केजरीवाल सुबह 10 बजे नई दिल्ली क्षेत्र के वाल्मिकी मंदिर से अपने समर्थकों के साथ रोड शो करते हुए जंतर-मंतर तक जाएंगे और उसके बाद शाहजहां रोड पर जामनगर हाउस में जाकर अपना पर्चा भरेंगे।

केजरीवाल ने इस सीट से पिछली बार तीन बार की दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को करीब 25,000 वोटों से हराया था और दिल्ली के सीएम बने थे।

इस बार भी जब वह पर्चा भरने जा रहे हैं तो यह चर्चा है कि बीजेपी केजरीवाल को नई दिल्ली से टक्कर देने के लिए उनकी पुरानी सहयोगी रही किरण बेदी को उतार सकती है, जो कि दिल्ली में बीजेपी की संभावित सीएम उनम्मीदवार भी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल, आप, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015, विधानसभा चुनाव 2015, Aam Aadmi Party, Arvind Kejriwal, AAP, Delhi Assembly Polls 2015, Assembly Polls 2015