विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2015

इस्तीफा देने के ठीक एक साल बाद 14 फरवरी को शपथ लेंगे केजरीवाल

इस्तीफा देने के ठीक एक साल बाद 14 फरवरी को शपथ लेंगे केजरीवाल
नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के ठीक एक साल बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल 14 फरवरी को रामलीला मैदान में एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

दिल्ली विधानसभा चुनावों में पार्टी की शानदार जीत के बाद 'आप' नेता आशुतोष ने कहा, अरविंद केजरीवाल 14 फरवरी को रामलीला मैदान में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। केजरीवाल ने नई दिल्ली सीट पर बीजेपी की नूपुर शर्मा को करारी शिकस्त देते हुए 31,583 वोटों के भारी अंतर से जीत हासिल की।

वर्ष 2013 के विधानसभा चुनावों में एक नई पार्टी के तौर पर उभरी 'आप' ने कांग्रेस को तीसरे स्थान पर धकेलकर एक हैरतअंगेज़ कारनामा अंजाम दिया था। उस वक्त बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी।

केजरीवाल ने दिल्ली के सातवें मुख्यमंत्री के रूप में 28 दिसंबर को ऐतिहासिक रामलीला मैदान में सार्वजनिक रूप से शपथ ली थी। यह वही रामलीला मैदान है, जो लोकपाल आंदोलन का आयोजन स्थल बना था। केजरीवाल ने 2013 के विधानसभा चुनाव में दिल्ली की तीन बार की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को उनके ही गढ़ में 25,864 वोटों के भारी अंतर से हराया था।

केजरीवाल ने भ्रष्टाचार-विरोधी जनलोकपाल विधेयक को बीजेपी एवं कांग्रेस द्वारा बाधित किए जाने पर, 49 दिन सत्ता में रहने के बाद, पिछले साल 14 फरवरी को ही इस्तीफा दे दिया था।

डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
इस्तीफा देने के ठीक एक साल बाद 14 फरवरी को शपथ लेंगे केजरीवाल
हैट-ट्रिक वाले मंत्री! जानें कौन हैं PM मोदी के वे सबसे भरोसेमंद, जो तीसरी बार बन रहे मंत्री
Next Article
हैट-ट्रिक वाले मंत्री! जानें कौन हैं PM मोदी के वे सबसे भरोसेमंद, जो तीसरी बार बन रहे मंत्री
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com