एक तरफ़ केजरीवाल गुजरात में मोदी के ख़िलाफ़ ज़मीन तैयार करने की कोशिश में हैं, वहीं बीजेपी उन्हें हिरासत में लिए जाने और फिर छोड़ दिए जाने पर कह रही है कि केजरीवाल अपने आप को संविधान समझते हैं। चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ आचार संहिता लागू हो गई थी। बीजेपी ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सांठगांठ का भी आरोप लगाया।
भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कुछ लोग अपने आप को संविधान समझते हैं। चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है। कोई भी कार्यक्रम अनुमति के साथ ही हो सकता है। ये सब पर लागू होता है। बिना अनुमति के सड़क पर हो-हल्ला नहीं कर सकते।
नकवी ने शीला पर आप पार्टी के आरोपों के मुद्दे पर कहा कि ये ईमानदारी का चोला और बेईमानी का झोला लेकर घूम रहे हैं। जो काम कांग्रेस नहीं कर सकती वह अपने भोंपू से करवाएगी।
वहीं, इस बीच ये चर्चा गर्म है कि लोकसभा चुनाव में क्या केजरीवाल और मोदी का सीधा मुकाबला होगा। क्या दोनों एक दूसरे के ख़िलाफ़ लोकसभा चुनाव में खड़े होंगे। केजरीवाल ने पहले ही कह दिया है कि अगर मोदी वाराणसी से लड़ते है तो वह उन्हें चुनौती देंगे। बीजेपी कह रही है कि वह जल्द घोषणा करेगी कि मोदी कहां से चुनाव लड़ेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं