नई दिल्ली:
आम आदमी पार्टी (आप) पर फर्जी कंपनियों से चंदा लेने का आरोप लगाया गया है। दरअसल 'आप' पर आरोप लगाया कि केजरीवाल नीत पार्टी ने पिछले साल 'संदिग्ध' कंपनियों से दो करोड़ रुपये का चंदा लिया था। जब एनडीटीवी ने दो कंपनियों की पड़ताल की तो पाया कि उनके पते फर्जी हैं और पिछले एक साल में उन्होंने कोई कारोबार नहीं किया। अरविंद केजरीवाल ने फंड से जुड़े इस पूरे मामले पर एनडीटीवी से खास बातचीत की।
बातचीत के मुख्य अंश :
- अरविंद केजरीवाल क्या हवाला का पैसा चेक से आता है
- 15 दिनों से हम पर कीचड़ उछाला जा रहा है
- अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कंपनी लिस्टेड है, कंपनी की जांच की जाए
- चुनाव के चार दिन पहले ऐसा क्यों
- जांच करो और जेल भेजो
- लोगों ने बीजेपी को ठुकरा दिया है
- मेरे बच्चों पर हमले किए गए
- किरण बेदी मेरी ईमानदारी पर सवाल उठा रही हैं
- किरण बेदी के दफ्तर में विज्ञापन बन रहे हैं।
- देश के लिए जान दांव पर लगाई है
- हम तीन चीजों की जांच करते हैं
- चेक से पेमेंट आए तो वो सही
- जिसका बैंक अकाउंट हो, वो कंपनी फर्जी नहीं।
- अगर मुझे दो नंबर का पैसा लेना होता, शाम तक 500 करोड़ रुपये इकट्ठे हो जाते हैं।
- सरकार ऐक्शन क्यों नहीं ले रही है?
- अगर बेईमान हूं तो 48 घंटे में जांच कराकर जेल भेज दो
- बीजेपी हमें अपनी तरह का बताना चाह रही है।
- कोर्ट जो कहेगा वो करूंगा
- मेरे ऊपर ज्यादातर केस राजनैतिक
- जिसकी छवि खराब, उसे उम्मीदवार नहीं बनाया
- हर पार्टी में अच्छे लोग हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भाजपा, आप, अरविंद केजरीवाल, फर्जी कंपनियों से चंदा, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015, विधानसभा चुनाव 2015, BJP, AAP, Arvind Kejriwal, Delhi Assembly Polls 2015, Assembly Polls 2015, Funding From Fake Compamies