आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने से इनकार नहीं किया और कहा, देखते हैं। यह पूछने पर कि क्या वह मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे, तो केजरीवाल ने कहा, देखते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ना या नहीं लड़ना, मुख्य मुद्दा नहीं है।
उनकी पार्टी ने पहले कहा था कि केजरीवाल मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे, अगर वह गुजरात के बाहर कहीं भी खड़ा होते हैं। इस तरह के अनुमान जताए जा रहे हैं कि मोदी उत्तर प्रदेश की किसी सीट और गुजरात की किसी सीट से साथ-साथ चुनाव लड़ सकते हैं। बहरहाल, भाजपा का मानना है कि उसने इस मुद्दे पर अभी तक निर्णय नहीं किया है।
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को केरल का राज्यपाल बनाए जाने के सवाल पर केजरीवाल ने आरोप लगाए कि उनको जांच से बचाने का यह प्रयास है, जिसमें उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर राष्ट्रमंडल खेलों में घोटाले को लेकर दीक्षित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। केजरीवाल मोदी के विकास के दावों की पुष्टि करने के लिए चार दिनों के गुजरात दौरे पर हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं