
आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने खुद पर की गई 'एके 49' और 'पाकिस्तानी एजेंट' वाली टिप्पणी को लेकर नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को ऐसी टिप्पणी शोभा नहीं देती है।
वाराणसी से मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाले केजरीवाल ने बुधवार को करधना गांव में कहा, 'उन्हें (मोदी) मुद्दों पर बात करनी चाहिए और उल्टी सीधी बात नहीं करनी चाहिए। इस तरह के शब्द प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के व्यक्ति को शोभा नहीं देते हैं।'
उन्होंने कहा कि मोदी ने उस वक्त मुलाकात नहीं की जब वह गुजरात में विकास को लेकर बात करना चाहते थे।
मोदी ने आज जम्मू में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'एके 49 (केजरीवाल) ने अभी नई पार्टी खड़ी की है। उनकी पार्टी की वेबसाइट पर कश्मीर को पाकिस्तान में दिखाया गया है। उनकी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता कश्मीर पर जनमत संग्रह की मांग कर रहे हैं। पाकिस्तान उनके बयान पर झूम रहा है। ये पाकिस्तान के एजेंट हैं, भारत के शत्रु हैं और पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं