
नरेंद्र मोदी पर तीखे प्रहार कर रहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के वोटों पर नजर टिकी होने के कारण तृणमूल कांग्रेस नेता 'लक्ष्मण रेखा' पार करके बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के प्रति गाली-गलौच पर उतर आई हैं।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने कहा, दीदी इतना गुस्सा और चिंतित क्यों हैं? कांग्रेस और वाम दल तो केंद्र में सरकार बनाने नहीं जा रहे हैं। मौजूद समस्या नई दिल्ली नहीं है, यह पश्चिम बंगाल है... उन्हें खौफ है कि विकास की चाहत में उन्हें सत्ता में लाने वाला 15 प्रतिशत वोट इस बार बीजेपी की तरफ खिसक सकता है।
जेटली ने दावा किया कि 2014 के लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में आश्चर्यजनक परिणाम आएंगे। उत्तर प्रदेश के बाद बीजेपी का सबसे अधिक वोट शेयर पश्चिम बंगाल में बढ़ने की संभावना है। उन्होंने कहा, अगर ऐसा होता है और ममता को सत्ता में लाने वाला 15 प्रतिशत वोट उनसे खिसकता है, तो तृणमूल नेता के पास उनके तीन तरह के मतदाता ही बचेंगे, जिनमें तृणमूल के परंपरागत समर्थक, वाम से तृणमूल में आए 'गुंडे' और तीसरे बांग्लादेश से आए घुसपैठिए।
जेटली ने अपने ब्लॉग में कहा कि जिस 15 प्रतिशत वोट की वजह से ममता सत्ता में आई हैं, वह 34 साल के वाम शासन में विकास अवरूद्ध हो जाने से नाराज होकर और ममता के 'पोरीबोर्तन' के वादे पर तृणमूल की ओर आया था। किन दीदी का 'पोरीबोर्तन' सुशासन या विकास नहीं है। यह अराजकता, बूथ कैप्चरिंग और अवैध घुसपैठ को बढ़ावा देना है।
जेटली ने कहा कि विकास की चाहत रखने वाला यह 15 प्रतिशत वोट बीजेपी की तरफ आ सकता है। ऐसे में चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए दीदी के पास अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिये ही आखिरी हथियार के रूप में बचते हैं और इसीलिए वह घुसपैठ को जायज ठहरा रही हैं और मोदी को 'गाली' दे रही हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं