विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2014

महाराष्ट्र चुनाव : नरेंद्र मोदी ने कहा, गठबंधन का युग समाप्त हुआ, पूर्ण बहुमत चाहिए

महाराष्ट्र चुनाव : नरेंद्र मोदी ने कहा, गठबंधन का युग समाप्त हुआ, पूर्ण बहुमत चाहिए
गोंदिया की रैली में पीएम मोदी
गोंदिया (महाराष्ट्र):

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के लोगों से रविवार को आग्रह किया कि वे 15 अक्तूबर के राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत दिलाएं।

मोदी ने पूर्व कांग्रेस-राकांपा सरकार पर राज्य को 'लूटने' का आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों को बराबर की सजा मिलेगी।

उन्होंने यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'गठबंधन का युग समाप्त हो गया है। अगर आप चाहते हैं कि महाराष्ट्र तरक्की करे तो हमें पूर्ण बहुमत दें।'

प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की मिसाल दी जहां मतदाताओं ने भाजपा को पूर्ण बहुमत दिलाई। उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र देश का एक नंबर का राज्य हो सकता है।'

मोदी ने कहा कि राकांपा प्रमुख शरद पवार ने अपने लिए राज्यसभा का मार्ग पसंद किया लेकिन प्रफुल्ल पटेल को बलि का बकरा बना कर उन्हें लोकसभा चुनाव में खड़ा किया।

प्रधानमंत्री ने कहा, 'विधान सभा का चुनाव महाराष्ट्र की नियति तय करेगा।' उन्होंने कहा कि मुद्रास्फीति की दर पहली बार पांच साल में गिरी है और पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में गिरावट को उन्होंने अपनी सरकार के अहम कार्य बताए।

गोंदिया की रैली में मोदी ने कहा कि गठबंधन का युग समाप्त हो गया है और उन्होंने महाराष्ट्र के लोगों से कहा कि विधानसभा चुनावों में भाजपा को 'पूर्ण बहुमत' दिलाएं। मोदी ने पड़ोसी राज्यों मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के उदाहरण दिए जहां मतदाताओं ने भाजपा को पूर्ण बहुमत दिया।

उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र देश का शीर्ष राज्य बन सकता है।' माओवादियों से हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में लौटने की अपील करते हुए मोदी ने कहा, 'अपने कंधों से बंदूकें उतार दीजिए और अपने कंधों पर हल रखिए। आपको राहत मिलेगी।'

उन्होंने कहा, 'मुख्य धारा में लौट आइए। खून-खराबा छोड़ दीजिए। देश की प्रगति का हिस्सा बनिए। हिंसा के रास्ते पर चलकर कोई सफल नहीं हुआ है।'

बहरहाल आज शाम नासिक में भाजपा की एक रैली को भारी बारिश के कारण रद्द करना पड़ा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महाराष्ट्र में रैली, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2014, Maharashtra Assembly Polls 2014, विधानसभा चुनाव 2014, Assembly Polls 2014, Prime Minister Narendra Modi, Rally In Maharashtra
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com