द्रमुक से निष्कासित नेता और पार्टी प्रमुख करुणानिधि के बेटे एमके अलागिरी ने गुरुवार को अपनी सौतेली बहन और राज्यसभा सांसद कनिमोई से मुलाकात की।
अपने पिता के चुनाव प्रचार के लिए बाहर जाने के दौरान अलागिरी ने अपनी मां दयालु अम्मल से मुलाकात की थी। इसके एक दिन बाद गुरुवार को अलागिरी ने सीआईटी कॉलोनी में कानिमोई से मुलाकात की और करीब एक घंटा उनके साथ रहे। पार्टी या अलागिरी के समर्थकों ने हालांकि इस मुलाकात के बारे में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा।
बहरहाल, द्रमुक कार्यकर्ताओं में इस मुलाकात के बारे में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं, क्योंकि लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन के संबंध में अलागिरी और कनिमोई समर्थकों को दरकिनार कर दिया गया है, हालांकि स्टालिन समर्थकों को सूची में स्थान मिला है।
पार्टी ने मंगलवार को अलागिरी को निष्कासित कर दिया था। अलागिरी ने अपनी मां से मुलाकात की थी। हालांकि नाराज करुणानिधि ने एक चुनावी रैली में कहा था कि वह अपने पु़त्र को माफ नहीं करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं