महाराष्ट्र और हरियाणा में भाजपा को मिली जीत से उत्साहित दिल्ली प्रदेश भाजपा ने 'मोदी लहर' पर भरोसा करते हुए आज कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी में नए सिरे से चुनाव कराए जाने की मांग करेगी और सरकार गठन के लिए उप राज्यपाल नजीब जंग की किसी भी पेशकश को ठुकरा सकती है।
दिल्ली भाजपा के महासचिव एवं सांसद रमेश बिधुड़ी ने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनावों के नतीजों ने साबित कर दिया है कि भाजपा का समर्थन कम नहीं हो रहा है और अगर दिल्ली में फिर से चुनाव होता है तो पार्टी को स्पष्ट जनादेश मिलेगा।
बिधुड़ी ने कहा, 'यथाशीघ्र हम नए सिरे से चुनाव के लिए तैयार हैं। हम जल्द चुनाव कराए जाने की मांग करेंगे। देश में मोदी लहर जारी है और अगर दिल्ली में दोबारा चुनाव होता है तो भाजपा भारी बहुमत के साथ सत्ता में आएगी।'
उन्होंने कहा कि पार्टी ने पिछले साल दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव के बाद से अपना जनाधार मजबूत किया है और शहर में पार्टी के ज्यादातर कार्यकर्ता दोबारा होने वाले चुनाव का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
यह पूछे जाने पर कि अगर उप राज्यपाल नजीब जंग उसे सरकार गठन करने का न्योता देते हैं तो भाजपा का क्या रुख होगा, उन्होंने कहा कि पार्टी सत्ता की बागडोर थामने के लिए किसी गलत तरीके को नहीं अपनाएगी।
बिधुड़ी ने कहा, 'हम सरकार गठन के किसी भी प्रस्ताव को अस्वीकार कर देंगे और शीघ्र चुनाव कराए जाने की मांग करेंगे। यदि पड़ोसी हरियाणा में पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिल सकता है तो हमें यहां चुनाव मैदान में क्यों नहीं उतरना चाहिए।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं