हरियाणा में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने हिसार में एक रैली को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह पर बिना नाम लिए कटाक्ष किया, और कहा, "आखिर देश को 10 साल के बाद ऐसा प्रधानमंत्री मिला है, जो बोलता है..."
15 अक्टूबर को मतदान करने जा रहे हरियाणा के हिसार में आयोजित रैली में 'भारत माता की जय' के नारे से अपने संबोधन की शुरुआत करने वाले अमित शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के बारे में कहा, "अगर वह कभी बोले भी, तो अंग्रेज़ी में... हिन्दी में बोलते हुए तो उन्हें कभी सुना ही नहीं..."
इसके तुरंत बाद अमित शाह ने वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा का भी ज़िक्र किया, और कहा, "यह देश के लिए गर्व की बात है कि आपके चुने हुए प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को और मैडिसन स्क्वेयर में हिन्दी में संबोधित किया..."
पाकिस्तानी सेना द्वारा सीमा पर किए जा रहे युद्धविराम उल्लंघन का ज़िक्र करते हुए अमित शाह ने कहा, "लोग मुझसे पूछते हैं, युद्धविराम उल्लंघन पहले भी होते थे, और अब भी हो रहे हैं, क्या अंतर आया... मैं कहता हूं, पहले वे लोग (पाकिस्तान) ही गोलीबारी शुरू करते थे, वही खत्म करते थे, लेकिन अब वे शुरू करते हैं, और हमारी सशस्त्र फौजें उसे खत्म करती हैं..."
अपने संबोधन के दौरान बीजेपी अध्यक्ष ने हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा पर भी कटाक्ष किया, और कहा, "यह पहलवानों की भूमि है, और इसके बावजूद इस भूमि का मुखिया दिल्ली के दरबार में मुजरा करता है..."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं