विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2014

वाराणसी में केजरीवाल के लिए घर तलाश रही ‘आप’

वाराणसी में केजरीवाल के लिए घर तलाश रही ‘आप’
फाइल फोटो
वाराणसी:

बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को वाराणसी लोकसभा सीट से चुनौती देने को तैयार आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के लिए पार्टी के कार्यकर्ता एक घर तलाश रहे हैं, ताकि वह शहर में ज्यादा वक्त बिता सकें।

पार्टी प्रवक्ता रमानंद राय ने कहा, 'हम अरविंदजी के लिए एक घर तलाश रहे हैं, क्योंकि वह अगले महीने वाराणसी में रहने आएंगे।' केजरीवाल खुद कोई खास घर नहीं तलाश सके, लिहाजा उन्होंने पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं से एक घर ढूंढ़ने को कहा है।

‘आप’ नेता के लिए एक ऐसा घर तलाशा जा रहा है, जिसमें वह रहने के साथ-साथ अपने समर्थकों के साथ बैठक भी कर सकें।

इस हफ्ते की शुरुआत में एक रैली के लिए जब केजरीवाल वाराणसी आए थे, तो उन्होंने मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। अपने पिछले वाराणसी दौरे के दौरान वह टैगोर कस्बे में पार्टी के एक कार्यकर्ता के घर रहे थे।

‘आप’ के स्थानीय नेताओं के मुताबिक, दिल्ली में 10 अप्रैल को चुनाव हो जाने के बाद केजरीवाल के अलावा संजय सिंह, मनीष सिसोदिया, गोपाल राय सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता वाराणसी में डेरा डाल देंगे। वाराणसी में 12 मई को मतदान होना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, आप, अरविंद केजरीवाल, वाराणसी, नरेंद्र मोदी, केजरीवाल का घर, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Varanasi, Aam Aadmi Party, Arvind Kejriwal, AAP, BJP, Lok Sabha Election 2014, General Election 2014