विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2014

पूर्व न्यायाधीश फखरूद्दीन ने सोनिया गांधी के खिलाफ 'आप' का टिकट लौटाया, अर्चना बनी नई प्रत्याशी

पूर्व न्यायाधीश फखरूद्दीन ने सोनिया गांधी के खिलाफ 'आप' का टिकट लौटाया, अर्चना बनी नई प्रत्याशी
पार्टी के समर्थकों को फाइल फोटो
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (आप) ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से न्यायमूर्ति (रिटायर्ड) फखरूद्दीन को अपना उम्मीदवार बनाया था,  लेकिन अब उन्होंने अपना टिकट पार्टी को वापस कर दिया है।

मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालयों में न्यायाधीश रह चुके फखरूद्दीन रायबरेली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को टक्कर देने वाले थे।

आप सूत्रों ने बताया है कि न्यायाधीश ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है। हालांकि, उनके नाम वापस लेने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

अब पार्टी अर्चना श्रीवास्तव को इस सीट से पार्टी का अधिकृत उम्मीदवार बनाया है।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, रायबरेली लोकसभा सीट, न्यायमूर्ति फखरूद्दीन, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Aam Admi Party, Raebareli, Justice Fakhruddin, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com