विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2015

प्रियंका गांधी ने कहा, दिल्ली चुनाव में 'आप' एक अहम प्रतिद्वंद्वी

नई दिल्ली:

प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज दिल्ली में कांग्रेस की वापसी की आशा जताते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में 'आप' एक अहम प्रतिद्वंद्वी है।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी ने लोदी स्टेट मतदान केंद्र पर अपना वोट देने के बाद कहा, 'मुझे लगता है कि इस चुनाव में यह निश्चित रूप से एक महत्वपूर्ण प्रतिद्वंद्वी है।'

पिछले विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के आम आदमी पार्टी (आप) से सीख ले सकने के राहुल गांधी के बयान पर टिप्पणी करने के लिए कहे जाने पर उन्होंने कहा, 'मैं आश्वस्त हूं कि उन्हें भी कांग्रेस से बहुत कुछ सीखना होगा। हर कोई हर किसी से सीखता है।'

अपने पति राबर्ट वाड्रा के साथ आई प्रियंका ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कांग्रेस एक के बाद एक मिली हार के सिलसिले से उबर जाएगी। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने पहले भी मुश्किलों का सामना किया है और यह हमेशा ही इससे निकलती आई है। मैं आश्वस्त हूं कि यह निकल आएगी।'

गौरतलब है कि 2013 के दिल्ली चुनाव में कांग्रेस को आठ सीटें मिली थी, जबकि आप को 28 और भाजपा को 31 सीटें मिली थीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रियंका गांधी, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015, विधानसभा चुनाव 2015, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, Priyanka Gandhi, Delhi Assembly Polls 2015, Assembly Polls 2015, Congress, Aam Aadmi Party, AAP