Year Ender 2025: साल 2025 कुछ ही दिनों में अलविदा कहने वाला है. ये साल शिक्षा के क्षेत्र में बेहद ही खास रहा है. क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी सस्टेनेबिलिटी रैंकिंग में आईआईटी दिल्ली भारत का सर्वश्रेष्ठ संस्थान चुना गया. यहां तक की भारत के दूसरे और तीसरे सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी में भी आईआईटी संस्थान ही शामिल हैं. दूसरे स्थान पर आईआईटी बॉम्बे है, जबकि आईआईटी खड़गपुर तीसरे स्थान पर है.
टॉप 700 यूनिवर्सिटी में 9 भारत की
इस साल 100 से अधिक भारतीय विश्वविद्यालय को रैंकिंग में शामिल किया गया है. टॉप 700 विश्वविद्यालयों में 9 भारतीय विश्वविद्यालयों को जगह मिली है. बेहतर प्रदर्शन करने वाले भारतीय विश्वविद्यालयों में आईआईटी रुड़की, वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, काशी हिंदू विश्वविद्यालय, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब विश्वविद्यालय, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (राउरकेला), और आईआईटी-बीएचयू शामिल हैं.
इस साल कौन सी यूनिवर्सिटी दुनिया में रही टॉप
विश्व भर में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन स्वीडन की लुंड यूनिवर्सिटी का रहा है. क्यूएस रैंकिंग के अनुसार इस विश्वविद्यालय ने विश्व भर के विश्वविद्यालयों में अव्वल स्थान प्राप्त किया है. स्वीडन की लुंड यूनिवर्सिटी ने 2023 में रैंकिंग की शुरुआत होने के बाद पहली बार शीर्ष स्थान हासिल किया है. टोरंटो विश्वविद्यालय को 2024 और 2025 की विश्व रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ चुना गया था जो इस साल दूसरे स्थान पर फिसल गया है. तीसरा स्थान ब्रिटेन के यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन को मिला जो पिछले साल पांचवे स्थान पर था.
CBSE ने किए कई बदलाव
इस साल सीबीएसई ने परीक्षा से जुड़े कई बड़े सुधार किए हैं. जिनका मकसद बच्चों को एग्जाम के तनाव से बचाना है. कक्षा 10 के छात्रों के लिए सालाना दो बोर्ड परीक्षाएं होंगे. कक्षा 10 के सभी स्टूडेंट्स को पहले बोर्ड एग्जाम (मेन एग्जाम) में शामिल होना होगा, जो हमेशा की तरह फरवरी के बीच में होगा. जो स्टूडेंट्स मेन एग्जाम पास करेंगे, उनके पास मई में होने वाले दूसरे एग्जाम में शामिल होने का ऑप्शन होगा, ताकि वे तीन सब्जेक्ट - साइंस, मैथ्स, सोशल साइंस, या लैंग्वेज में अपने स्कोर बेहतर कर सकें.
2026 से बोर्ड एग्जाम में 50% सवाल कॉम्पिटेंसी-बेस्ड होंगे, जिसमें MCQs, केस स्टडीज़, सोर्स-बेस्ड सवाल, डेटा इंटरप्रिटेशन और सिचुएशनल प्रॉब्लम्स शामिल होंगे. 20% सेलेक्ट-रिस्पॉन्स MCQs होंगे. 30% कंस्ट्रक्टेड-रिस्पॉन्स सवाल होंगे जिनके छोटे और लंबे जवाब होंगे. इन सुधारों का मकसद प्रॉब्लम-सॉल्विंग स्किल्स और एनालिटिकल सोच को मजबूत करना है, जिससे स्टूडेंट्स हायर एजुकेशन और असल दुनिया की चुनौतियों के लिए ज्यादा तैयार हो सकें.
इस साल कौन रहा UPSC टॉपर
शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी बात की जाए और यूपीएससी 2024 के टॉपर के नाम का जिक्र न हो ये कैसे हो सकता है. 17 अप्रैल, 2025 को हुई इस परीक्षा में शक्ति दुबे ने टॉप किया है. जबकि हर्षिता गोयल दूसरे स्थान पर रहे, डोंगरे अर्चित पराग ने तीसरी रैंक हासिल की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं