
UP Board Class 10th, 12th Result 2025 Date: यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी. इस साल यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा 27 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने दी है. अब इन लाखों विद्यार्थियों को अपने रिजल्ट का इंतजार है. ताजा खबर है कि यूपीएमएसपी (UPMSP) की ओर से 2 अप्रैल तक कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर लिया गया है और अब रिजल्ट की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक नतीजे 20 से 25 अप्रैल के बीच आ सकते हैं. हालांकि, बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट घोषणा की सटीक तारीख और समय की पुष्टि नहीं की है.
वहीं यूपी बोर्ड का आज, 8 अप्रैल को जारी किया गया विज्ञप्ति यह दर्शाता है कि यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट को जारी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने विज्ञप्ति साल 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के परीक्षाफल घोषित किए जाने के संबंध में जारी किया है. इस विज्ञप्ति में कहा गया है कि जो भी समाचार पत्र या संस्थान अपने समाचारपत्र/ वेबसाइट/ मोबाइल के माध्यम से परीक्षाफल प्रकाशित/ प्रसारित करना चाहते हैं, वे कार्यालय सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश प्रयागराज के गोपनीय-1, अनुभाग में 15 अप्रैल 2025 तक संपर्क कर सकते हैं. परीक्षाफल प्रकाशन की औपचारिकताओं की पूर्ति अवश्य करें.
NDTV पर यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025
संभव है कि यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट एक साथ ही जारी किया जाए. ऐसे में स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. स्टूडेंट यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट को NDTV के https://ndtv.in/education/results पेज पर भी चेक कर सकते हैं. यहां स्टूडेंट को अपने नाम, रोल नंबर, ईमेल, फोन नंबर सहित बेसिक जानकारियों को दर्ज करना होगा. उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2025 में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है.
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 इन वेबसाइट पर कर सकते हैं चेक
upmsp.edu.in
upresults.nic.in
results.gov.in
upmspresults.up.nic.in
ndtv.in/education/results
Karnataka 2nd PUC Result 2025: कर्नाटक बोर्ड सेकेंड पीयूसी का रिजल्ट जारी, 73.4 स्टूडेंट्स पास
55 लाख स्टूडेंट
दोनों ही कक्षाओं को मिलाकर करीब 55 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी. यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं यानी हाईस्कूल परीक्षा में 2732216 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था, वहीं यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं यानी इंटरमीडिएट की परीक्षा में 2705017 परीक्षार्थियों ने फार्म भरा था.
UP Board 10th Result 2025 चेक करने की स्टेप्स
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in या results.upmsp.edu.in पर पर जाना होगा.
होमपेज पर ‘UP Board Exam Result 2025' लिंक पर क्लिक करें।
रोल नंबर और जन्म तिथि जैसे आवश्यक विवरण दर्ज करें.
रोल नंबर सबमिट करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
स्टूडेंट नतीजे चेक करने के साथ ही मार्कशीट की प्रति भी डाउनलोड कर सकेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं